जिले में अब तक 516.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
पन्ना 09 अगस्त 20/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमें जिले में गत 01 जून से अब तक 516.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 616.0 मि.मी., गुनौर में 631.7 मि.मी., पवई में 572.8 मि.मी., शाहनगर में 350.5 मि.मी. तथा अजयगढ में 411.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। गत वर्ष इसी अवधि पन्ना में 393.1 मि.मी., गुनौर में 321.3 मि.मी., पवई में 677.6 मि.मी., शाहनगर में 407.5 मि.मी. एवं अजयगढ में 388.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है।
उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 2020 को जिले की औसत वर्षा 13.2 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 7.0 मि.मी., पवई में 48.8 मि.मी. तथा अजयगढ में 10.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है।
प्रवासी कृषक कामगारों को स्वरोजगार स्थापना की दी गयी जानकारी
पन्ना 09 अगस्त 20/वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना ने बताया है कि बलराम जयंती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देष के 08 करोड़ 55 लाख किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रूपये पी0एम0 किसान सम्मान निधि की छठवीं किष्त रिमोट का बटन दबाकर हस्तांतरित की तथा कृषि अधोसंरचना फण्ड की राषि स्वीकृति तथा उद्बोधन का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में किया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र में जनकपुर, पुरूषोत्तमपुर, लक्ष्मीपुर, राजापुर, नारंगीबाग हरदुआ के कृषकों तथा प्रवासी कामगारों को स्वरोजगार स्थापना हेतु केन्द्र पर चल रही विभिन्न ईकाईयों मषरूम की खेती, केंचुआ खाद निर्माण, एजोला उत्पादन, सब्जी व नर्सरी उत्पादन, पषुपालन व मुर्गीपालन ईकाईयों का भ्रमण डॉ0 आषीष त्रिपाठी के मार्गदर्षन में कराया गया साथ ही कृषक संगोष्ठी में डॉ0 आर0के0 जायसवाल, डॉ0 रणविजय प्रताप सिंह, श्री रीतेष बागोरा, श्री डी0पी0 सिंह वर्तमान समय में उर्द, तिल, धान में लगने वाली बीमारियों व कीटों की रोकथाम के उपाय बताये।रसचूसक कीट, सफेद मक्खी जिससे पीला मोजेक रोग फैलता है के नियंत्रण हेतु थायोमेथाक्जाम 25 डब्लू0 जी0 अथवा एसिटामिप्रिड 20 प्रतिषत की 50 ग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव की सलाह दी। इल्लियों के नियंत्रण हेतु पूर्व मिश्रित कीटनाषी प्रोफेनोफास $ साईपरमेथ्रिन 44 ई0सी0 की 400मि0ली0मात्रा 200 ली0 पानी में घोलकर छिड़काव की सलाह दी। फसल की अच्छी बढ़वार, फूल व फलीवृद्धि हेतु एन0पी0के0 19-19-19 की एक कि0ग्रा0 मात्रा 100 ली0 पानी में घोलकर छिड़काव की सलाह दी।
युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऑनलाईन प्रशिक्षण 11 अगस्त से
पन्ना 09 अगस्त 20/जिला समन्वयक सेडमैन पन्ना ने बताया है कि उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) भोपाल द्वारा पन्ना जिले के युवाओं जो स्वयं का उद्योग, व्यवसाय स्थापित करना चाहते है उनके लिए एक ऑन-लाइन प्रशिक्षण (बेविनार) उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त से 14 अगस्त तक दोपहर 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, स्वरोजगार स्थापना हेतु ऋण आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी जावेगी। इच्छुक महिला एवं पुरूष भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा है कि बेविनार में स्वरोजगार स्थापना हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले में पाये जाने वाले कच्चा माल, भौतिक संसाधनों आदि पर आधारित उद्योग व्यवसायों को स्थापित कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है साथ ही लोकल फॉर बोकल अभियान की ओर अग्रसर होकर अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। प्रशिक्षण ऑन-लाइन (बेविनार) पर आधारित रहेगा। जिसमें प्रशिक्षण पश्चात विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदाय किया जावेगा साथ ही स्वरोजगार स्थापना हेतु शासन की विभिन्न विभागों मे संचालित योजनाओं में ऋण आवेदन करने हेतु तथा स्वयं के उद्योग आधार पंजीयन करने में सेडमैप द्वारा सहयोग प्रदाय किया जावेगा। कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) के जिला समन्वयक के मोबाइल नं. 7803913050 पर भी प्राप्त की जा सकती है।
कोविड-19 रोकथाम के उपाय अपनाना अनिवार्य-कलेक्टर
पन्ना 09 अगस्त 20/कोविड-19 विश्व महामारी घोषित होने के साथ प्रदेश को कोविड-19 संक्रमित घोषित किया गया। उसी दिन से कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले में कोविड-19 रोकथाम के उपाय प्रभावी रूप से लागू किए गए। उनके द्वारा जिले के लोगों से अपील की गयी कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के उपाय अनिवार्य रूप से अपनाएं। उन्होंने कहा कि जिले की राजस्व सीमाओं के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों, परिवहन के दौरान फेस कव्हर पहनना अनिवार्य है। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थलों पर व्यक्तियों के बीच 6 फिट की दूरी बनाए रखनी होगी। दुकानों में ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए एक साथ 05 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नही दी जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर इकट्ठा होना कोई भी आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। लोगों को बार-बार साबुन से हांथ धोना अनिवार्य है। सार्वजनिक स्थलों पर शराब, पान, गुटखा, तम्बाकू आदि सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कार्य स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की व्यवस्था, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर एवं हांथ धोने की व्यवस्था रखना अनिवार्य होगा।