जिला जनसम्पर्क कार्यालय, पन्ना म0प्र0
समाचार
ईव्हीएम-वी.वीपीएटी वेयर हाउस का निरीक्षण 30 जुलाई को
पन्ना 29 जुलाई 20/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.पी. धुर्वे द्वारा जानकारी दी है कि आगामी 30 जुलाई को अपरान्ह 2ः00 बजे ईव्हीएम-वी.वीपीएटी वेयर हाउस का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर राजनीतिक दलो के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण होगा। इस संबंध में सभी राजनीतिक दलो के जिला अध्यक्षों एवं संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित वेयर हाउस में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
रखरखाव के लिए 31 जुलाई 20 को रहेगा विद्युत अवरूध
पन्ना 29 जुलाई 20/ कार्यपालन अभियंता मध्य पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सूचना दी गई है कि 132 केव्ही सतना पन्ना लाईन में रखरखाव का कार्य उपसंभाग सतना द्वारा किया जाना है जिसके लिए 31 जुलाई को 132 केव्ही उपकेन्द्र पन्ना से संबंधित सभी 33 केव्ही फीडिरो में सप्लाई अवरूद्व रहेगी। जिसके अन्तर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र देवेन्द्रनगर, बृजपुर, अजयगढ़, धरमपुर, सब्दुआ एवं 132 केव्ही पन्ना से संचालित सभी ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक बंद रहेगी। अतिआवश्यक सेवाओं की विद्युत आपूर्ति के लिए नगरीय क्षेत्र की विद्युत सप्लाई वैकल्पिक माध्यम से चालू रहेगी। विद्युत कटोती की अवधि को कार्य आवश्यकता अनुसार घटाया या बढाया जा सकता है।
पर्यावरण को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
पन्ना 29 जुलाई 20/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना कि जिला युवा समन्वयक गगनदीप कौर के तत्वाधान में पन्ना जिला के चौपरा मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें पर्यावरण को साफ व स्वच्छ बनाने के उद्देष्य से नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक ज्योति उपाध्याय एवं रष्मि रैकवार के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें आंवला, आम, नीबू, अमरूद, के पौधे लगाये गये, साथ ही पर्यावरण को बचाने का संदेष देते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए हम हमेषा ऐसे कार्य करते रहेगें, जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक यषपाल सिंह यादव, रष्मि रैकवार, ज्योति उपाध्याय, आनंद बाजपेयी, श्री कृष्णा युवा मंडल माझां के अध्यक्ष करन सिंह यादव, संदीप सिंह यादव, एवं मंदिर के पुजारी श्री सज्जन त्रिपाठी और सदस्यगण का सहयोग प्रषंसनीय रहा
Nice blog
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLike